Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

साहित्य सदन पुस्तकालय का 11वाँ वर्षगांठ मनाया गया

 


मनियर, बलिया । कस्बा स्थित झुमक बाबा मठ पर गुरूवार को  युवा सेवा संस्थान द्वारा संचालित साहित्य संदन पुस्तकालय बाचनालय का 11वाँ स्थापना दिवस मनाया गया । बतौर मुख्य अतिथी पुस्तकालय के संऱक्षक एडवोकेट अशोक कुमार सिह व वरिष्ठ भाजपा नेता देवेन्द्रनाथ त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की सुरूआत करायी । स्कुल के बच्चो ने सरस्वती वंदना कर स्वागत किया गया वही स्कुल के  बच्ची आदिती मौर्या ने पुस्कालय पर संबोधन मे कहा कि जहां पुस्तको का संग्रह होता है उसे पुस्तकालय कहते है इसकी स्थापना 1826 में हुई थी । अतिथियो ने पुस्तकालय से जीवन मे  मिलने वाले  लाभ के वारे  उपस्थित बच्चो व अभिभावको को बताया । समान्य ज्ञान प्रतियोगिता कक्षा 6 से8 में प्रथम स्थान पाने वाले क्रमश: अनुज राजभर, अमित कुमार शाहनी कक्षा 3 व 5 में कृष्णा ठाकुर व कक्षा 9 व 12 में आचल सिह को पुरस्कृत किया गया वही चित्र कला में प्रथम स्थान पाने वाले  9 से  12 में अलफीया परवीन, 6 से 8 में सना परवीन व 3 से 5 में मदिहा महीन को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर संम्मानित किया गया  के  इस मौके पर युवा संगठन के अध्यक्ष गोपाल जी, विजय प्रकाश गुप्ता,जितेन्दर कुमार उपाध्यय ,प्रदीप कु०उर्फ लट्टु उपाध्याय, मुन्ना उपाध्याय, प्रदीप कुमार सिह, प्रसान्त उर्फ सोनु पाठक, लेखपाल राजेश राम, दीपक सिह, सुमेर कुमार चौरसिया रणजित जयसवाल आदि रहे ।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments