जिले के कृषक 15 अक्टूबर 2023 तक करवाएं आधार सीडिंग एवं ई- केवाईसी
बलिया । प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना दिसंबर 2018 से संचालित की जा रही है। योजना के अंतर्गत 15वीं किस्त निर्गत करने से पूर्व सभी पात्र कृषकों के भूलेख अंकन एवं बैंक खाते की आधार सीडिंग के साथ-साथ ई -केवाईसी करवाने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। भारत सरकार द्वारा अपेक्षा की गई है कि भूमि अंकन से अच्छादित पात्र कृषकों की ई-केवाईसी एवं उनके बैंक खाते का आधार सीडिंग का कार्य 15 अक्टूबर 2023 तक पूर्ण कर लिया जाए जिससे अधिक से अधिक कृषकों को इस योजना से लाभान्वित किया जा सके। सरकार के शासनादेश के आलोक में 15 अक्टूबर 2023 तक आधार सीडिंग एवं ई- केवाईसी करवाने के लिए जनपद स्तर पर सघन अभियान चलाया जाएगा। जनपद स्तर,तहसील स्तर एवं विकासखंड के राजकीय कृषि बीज भंडार पर स्थापित पीएम किसान सेवा केंद्र एवं समस्त स्तर हेल्प डेस्क पर फेशियल ई-केवाईसी का कार्य शुरू किया जा चुका है।
By- Dhiraj Singh
No comments