Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मुख्य संपूर्ण समाधान दिवस पर कुल 165 मामलो में दो का ही मौके पर निस्तारण हो पाया



बलिया। जनपद के सभी तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने तहसील बेल्थरा रोड में मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आए लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस मौके पर राजस्व, पुलिस, चिकित्सा, कृषि, खाद एवं रसद, पंचायतीराज, विद्युत, सिंचाई, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों के कुल 165 मामले आए। इसमें राजस्व के 55, पुलिस के 45, विकास के 16 और अन्य विभागों के 49 मामले आए,जिसमें से दो को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। शेष मामलों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए जिलाधिकारी ने समय सीमा के अंदर निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने भूमि विवाद संबंधी मामलों को पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण सत्यापन कर मामले को निस्तारित करने के निर्देश दिए।


उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जन समस्याओं के निस्तारण में हीलाहवाली अक्षम्य में होगी। अधिकारी जन समस्याओं को गंभीरतापूर्वक लें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। कहा कि हर व्यक्ति की समस्या का पूरी प्रतिबद्धता एवं पारदर्शिता से न्यायोचित समाधान शासन-प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस और राजस्व से जुड़ी समस्याओं पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्राथमिक स्तर पर ही लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करें, ताकि लोगों को यहां-वहां भटकना न पड़े। उन्होंने कड़े तेवर में चेतावनी दी कि संवेदनहीन और लापरवाह अधिकारियों को कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय पति द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी राजित राम मिश्र,पंचायती राज अधिकारी यतेंद्र सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा शंकर तिवारी, उपजिलाधिकारी ए०आर०फारूकी सहित सभी जनपद स्तर के अधिकारी मौजूद थे।

 


32 मामले निस्तारण 3 का ही निस्तारण



बलिया : बैरिया तहसील के सभागार में उप जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में विवाद के मामले कुल 32 मामले आये जिनमे तीन का मौके पर निस्तारण किया गया शेष को संबंधित विभागों में निस्तारण के लिए भेज दिया गया। चांदपुर निवासी शत्रुध्न सिंह आंगनबाड़ी का मामला उठाया जबकि रानीगंज निवासी लालझड़ी देवी ने अपने किराएदार पर समझौता के बाद दुकान नहीं खाली करने की शिकायत की, गर्जन पासवान निवासी लमूही ने आग लगने के बाद भी मुआवजा नही मिलने की शिकायत की, रमापति राम निवासी छेड़ी ने आवास में नाम नही चयनित होने की शिकायत की, कर्णछपरा निवासी राजकुमार सिंह ने बरसात मे क्षेत्र की पिच सड़को पर जल जमाव की शिकायत की इसी तरह से 32 मामले आये जिनमे 3 मामले की मौके पर निस्तारण की गई। इस अवसर पर एसडीएम राजेश कुमार सिंह के अलावा नायब तहसीलदार राजेश कुमार यादव, निरीक्षक क्राइम राजीव कुमार व अन्य विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।





By- Dhiraj Singh

No comments