2014 से गायब थी युवती, बदबू आने पर जब भाई शौचालय की टंकी साफ कराई तो निकला नर कंकाल
लखनऊ : गोरखपुर के बेलघर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सुर्खियों में है। बता दें कि मनोज ने बताया कि वह चंडीगढ़ रहता है. एक सप्ताह पहले वह घर आया. टंकी से बदबू आने पर बुधवार को मजदूर लगाकर सफाई करा रहा था. इसी बीच टंकी से एक कंकाल निकला. मनोज ने थाने में तहरीर देते हुए बताया है कि उसकी बहन सीमा का वर्ष 2014 से पता नहीं चल रहा है.आरोप लगाया कि उसके जीजा ने बहन की हत्या कर टंकी में छिपा दिया था. यह कंकाल उसकी बहन का ही है.
मनोज ने यह भी आरोप लगाया है जब उसकी बहन गायब हुई थी तो पूछताछ में मां और पिता ने बताया था कि उसकी बहन की मौत बीमारी से हो चुकी है. इसी बीच उसके पिता की भी मृत्यु हो गई और मां जीजा के साथ दिल्ली चली गई. थाना प्रभारी बेलघाट अजय मौर्य ने बताया कि बरामद कंकाल का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. इसके बाद ही साफ हो सकेगा की कंकाल किसका है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डेस्क
No comments