Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में पंखे से गमछे का फंदा लगाकर झूला 20 वर्षीय छात्र, मौत

 



बलिया । बैरिया थाना क्षेत्र के देवकीछपरा गांव में मंगलवार को सुबह पांच बजे के लगभग घर के बरामदे में पंखा पर गमछा से फंदा लगाकर, उस पर एक लगभग 20 वर्ष के युवक का झूलता शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंचे लोगों ने तुरंत बैरिया थाना पर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को उतरवाकर कब्जे में लेकर थाना पर गई, जहां पंचनामा कर शव को अन्त्य परीक्षण के लिए बलिया भेज दिया। इस घटना से देवकीछपरा गांव व रानीगंज बाजार में शोक का माहौल पसरा हुआ है।

बताते चलें कि रानीगंज बाजार के व्यवसायी तथा देवकीछपरा गांव निवासी मंगल वर्मा का लगभग 20 वर्षीय पुत्र रोशन वर्मा किन वजहों से आत्महत्या कर लिया यह लोगों के समझ से परे है। रात में परिवार के सदस्यों के साथ खाना खाने के बाद रोशन सोने चला गया था। सुबह मंगल वर्मा जागकर टहलने निकलने के लिए बढ़े तो आगे से दरवाजा बंद था। बगल की खिड़की से देखने पर पंखे से झूलता रोशन के शरीर को देख उनके होश उड़ गए। फोन करके बाजार से अपने परिजनों को बुलाएं तब तक गांव के लोग जुट गए थे। बताया गया कि रौशन मेधावी युवक था। वह सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से पास आउट करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने कोटा गया था। वहां से आठ माह तैयारी के बाद कुछ दिन पूर्व गांव आया था। उसने पिता से सिर में दर्द आदि की परेशानी बताई थी। जिसका इलाज बीएचयू वाराणसी में शुरू हुआ था कि आज रह घटना घटित हो गई। शोक में रानीगंज बाजार के सुनारपट्टी में  दुकानें बंद है। गांव व बाजार में शोक का माहौल है।



By- Dhiraj Singh

No comments