मां दुर्गा की 22 प्रतिमाओं का गाजा बाजा के साथ निकला ऐतिहासिक विसर्जन जुलूस
रेवती (बलिया) शारदीय नवरात्र में नगर में स्थापित मां दुर्गा की 22 प्रतिमाओं का ऐतिहासिक विसर्जन जुलूस गाजा बाजा के साथ निकला।
गुदरी बाजार के दत्तहा त्रिमुहानी से अपने निर्धारित समय से ढ़ाई घंटा विलंब साढ़े तीन बजे क्रमशः एक, दो, तीन, चार नंबर की प्रतिमाएं जैसे ही परिक्रमा मार्ग से आगे बढ़ी उसके पीछे स्वत: अन्य प्रतिमाएं भी दहताल व कोलकाता कुंड में विसर्जन हेतू प्रस्थान की । मां दुर्गा की जयकारा तथा डीजे की भक्ति गीतों पर विभिन्न कमेटियों बड़ी बाजार के संतोष केशरी, सतीश गुप्ता, सुदामा गुप्ता ,अजय केशरी, गुदरी बाजार के अभिषेक केशरी, मठिया बाजार के ओम प्रकाश गुप्ता, गुदरी बाजार दत्तहा त्रिमुहानी के मुकेश कसेरा, भोला ओझा,मुन्ना चौरसिया आदि के नेतृत्व में युवा डांस करते हुए चल रहे थे। इस दौरान नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय, राजेश गुप्ता, कलयुगी पांडेय, भाजपा नेता अभिज्ञान तिवारी, मानू सिंह, मुकेश पांडेय, सपा के पप्पू पांडेय, प्रिन्स केशरी,अजय केशरी, विशाल, राहुल गुप्ता आदि मौजूद रहे। शान्ति व्यवस्था के लिए एस एच ओ हरेंद्र सिंह,उपनिरीक्षक प्रभाकर शुक्ला, मोतीलाल सहित पीएससी,फायर ब्रिगेड, बलिया पुलिस लाइन तथा लोकल पुलिस व होमगार्ड के जवान जवान मुस्तैद रहे।
पुनीत केशरी
No comments