सेनानी पं. बच्चा तिवारी की 23 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें दी गई श्रद्धांजलि
रेवती (बलिया) चौबे छपरा ग्राम निवासी सेनानी पं. बच्चा तिवारी की 23 वीं पुण्यतिथि पर उनके आवास पर आयोजित सादे समारोह में उनकी फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर अपने संबोधन में ग्राम प्रधान सुनैना तिवारी ने कहा कि सन 1942 के अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन में फरारी के दौरान अंग्रेज़ों ने उनका घर जला दिया। 20 वर्ष तक चौबेछपरा ग्राम के प्रधान रहें। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य के साथ ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर आसीन रहते हुए सदैव दलितों,बेबस, कमजोर लोगों की सेवा में समर्पित रहे। उनके बताए मार्ग का अनुशरण ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस दौरान प्रधान मुक्तेश्वर राम, राम प्रकाश यादव, पूर्व प्रधान विरेश तिवारी, विनय तिवारी, अशोक कुमार, मुन्ना पांडेय, संदीप पासवान आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments