गड़वार पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर चोरी की घटना का किया सफल अनावरण, दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
गड़वार (बलिया) गड़वार पुलिस ने दो अभियुक्तों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया। प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला के नेतृत्व में रतसर चौकी प्रभारी अखिलेश नारायन सिंह मय हमराह मंगलवार को संदिग्ध वाहन/ व्यक्तियों की चेकिंग व गड़वार थाने में दर्ज चोरी के मामले में अज्ञात आरोपितों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी हेतु मामूर थे कि इसी बीच मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपित बिट्टू पुत्र दरोगा व किसन कुमार प्रसाद पुत्र अशोक कुमार निवासीगण निकट पंचायत भवन कस्बा रतसर को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से चोरी का एक इन्वर्टर,एक सिलिंडर,एक स्टेबलाइजर,तीन सीलिंग फैन,एक एलइडी टीवी बरामद किया। तथा संबन्धित धाराओं में दर्ज मामले में दोनों आरोपितों को न्यायालय चालान कर दिया। गौरतलब है कि रतसर नगर पंचायत स्थित सूरज पाण्डेय के लंबे समय से बंद पड़े घर में चोरों द्वारा चोरी की घटना का अंजाम दिया था। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की खोज-बीन में जुटी थी ।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments