Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़,चार गिरफ्तार,दो अभियुक्तों पर 25 -25 हजार का इनाम घोषित




गड़वार (बलिया) स्थानीय थाना पुलिस व एसओजी बलिया को सोमवार की सुबह अर्न्तराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने में कामयाबी मिली है। पुलिस ने चोरी के दो स्कार्पियो एक स्वीफ्ट कार व एक अदद 315 बोर तमंचा तथा 2 अदद जिंदा कारतूस के साथ चार वाहन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना का पर्दाफास करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि सोमवार की सुबह थाना प्रभारी संजय शुक्ल मय हमराह पुलिस टीम थाना अर्न्तगत देखभाल क्षेत्र तलाश व शांति व्यवस्था ड्यूटी त्योहार नवरात्रि में पियरिया मोड़ पर मौजूद थे कि उसी समय प्रभारी स्वाट टीम उ०नि० अजय यादव मय फोर्स मौके पर आ गए तथा सभी लोग आपस में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में चर्चा कर रहे थे कि तभी अचानक मुखबीर द्वारा सूचना मिली की सिंहाचवर चट्टी पर जिगनी स्टेशन मोड़ के पास एक मारुति स्विफ्ट काफी देर से खड़ी है उसमें चार संदिग्ध व्यक्ति आपस में चोरी की गाड़ियों को बेचने के संबंध में बात कर रहे है। सूचना के आधार पर गड़वार पुलिस व स्वाट टीम द्वारा मौके से चार अभियुक्तगणों मनोहर कुमार उर्फ मोनू साह पुत्र शत्रुघ्न प्रसाद निवासी खैरा थाना ताजपुर जनपद समस्तीपुर,बिहार, सुबोध साह उर्फ सुमन उर्फ चपती पुत्र स्व० राजदेव साह निवासी धर्मागतपुर बथुआ थाना पूसा जिला समस्तीपुर,बिहार, अमन कुमार उर्फ लुट्टू पुत्र कुनाल कुमार उर्फ मुन्ना भूमिहार निवासी दिलावलपुर हेमती थाना बीदूपुर जिला वैशाली, बिहार व निखिल मिश्रा पुत्र सुदेश मिश्रा निवासी पहेतिया थाना सदर हाजीपुर जनपद वैशाली, बिहार को सुबह गिरफ्तार किया गया तथा मौके से ही एक मारूति स्विफ्ट भी बरामद हुए। कड़ाई से पुछताछ करने पर अभियुक्तगणों की निशानदेही पर कोका कोला कम्पनी के खण्डहर सिंहाचवर (गड़वार ) के पास से चोरी की अन्य दो स्कार्पियो को भी बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर स्थानीय पुलिस ने विभिन्न सुसंगत धाराओं में पंजीकृत करते हुए सभी अभियुक्तों को मा.न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया गया। अभियुक्तों से बरामद वाहनों के बारे में कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि हम लोगों ने मिलकर उपरोक्त स्वीफ्ट कार को बिहार प्रान्त से चोरी किया है तथा अन्य दो स्कार्पियों गाड़ी को हमलोगों ने मिलकर थाना कोतवाली व थाना सुखपुरा क्षेत्र से चुराई है। अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उपरोक्त वाहनों को चोरी करने के लिए हम लोग कुछ गैजेट्स व साफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं जो केवल रजिस्टर्ड गैराज मालिकों को ही प्राप्त होते हैं जिनसे प्राप्त कर हम लोग चारपहिया वाहनों विशेष रूप से सड़क के किनारे खड़ी स्कार्पियो गाड़ियों को टारगेट करते हुए उनके पिछले गेट को कुछ इन्स्ट्रूमेंट्स के माध्यम से खोलकर गाड़ी में पहले से मौजूद सफ्टवेयर को डिलीट कर अपना साफ्टवेयर इन्स्टॉल कर वाहन को चोरी कर लेते हैं। अभियुक्त मनोहर ने बताया कि हमारे गिरोह में पांच लोग है। गाड़ी की चोरी करने के बाद जो धनराशि मिलती थी उसमें हम सभी आपस में बांट लेते थे। एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि मनोहर कुमार उर्फ मोनू व सुबोध साह उर्फ सुमन उर्फ चपती पर 25 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments