Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्रेमिका के पति का हत्यारोपी 25 हजार का इनानियां मुठभेड़ में गिरफ्तार




लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में सिधौना के रहने वाले दुकानदार स्वतंत्र भारती हत्याकांड के मुख्य आरोपी और 25 हजार का ईमानिया वीरु यादव को पुलिस ने शनिवार की देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। 

खानपुर पुलिस टीम संदिग्ध ब्यक्तियों व अपराधियोेे की रात चेकिंग बिहारीगंज क्रासिंग के पास कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार बैरिकेटिंग को लड़ाते हुए उचौरी के रास्ते भागने लगा, पुलिस ने उसका पीछा किया गया। ग्राम चिरौना कला के पास बदमाश अपने को पुलिस से दोनों तरफ घिरा देख पुलिस पर फायरिंग करने लगा। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और उसके पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। उसने अपना नाम वीरु यादव निवासी ग्राम खुटवा थाना शादियाबाद बताया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र भी मौके पर गए और घटनाक्रम की जानकारी हासिल किए। उन्होंने बताया कि पास से एक पिस्टल .32 बोर, 3 खोखा कारतूस .32 बोर, एक जिन्दा कारतूस .32 बोर और एक बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद किया है। 29 सितंबर की शाम मोबाइल दुकानदार व्यापारी स्वतंत्र भारती की वीरू ने अपने दो दोस्तों नंदगंज थाना के डिहिया गांव निवासी गोविंद यादव और हकीमपुर सोंथी निवासी गामा बिंद के साथ मिलकर दिनदहाड़़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने जब हत्याकांड की कड़ी जोड़नी शुरू की तो मृतक की पत्नी कंचन के हत्याकांड में शामिल होने की जानकारी मिली। इसके बाद कंचन, गोविंद और गामा को गिरफ्तार की थी। पूछताछ में यह बता सामने आई थी कंचन से वीरू का प्रेम प्रसंग चल रहा था। दूसरी जाति के होने के कारण परिवार के लोग कंचन की शादी इसी वर्ष मार्च में स्वतंत्र से कर दिए थे, जिसके बाद कंचन के साथ प्लान बनाकर वीरु की हत्या कर दी थी, जिसके बाद से वीरु फरार चल रहा था।


By-Dhiraj Singh

No comments