25 फुट ऊंचे रावण के पुतले का सीओ ने किया दहन
रेवती (बलिया) जय मां दुर्गा पूजा समिति बड़ी बाजार के तत्वावधान में मां काली स्थान के समीप आयोजित रावण दहन कार्यक्रम के तहत पांच हजार जनता की मौजूदगी में सीओ बैरिया मु उस्मान ने रिमोट कंट्रोल से रावण के पुतले में आग लगाई। जय श्रीराम के जयकारे व पटाखों की गूंज के दौरान रावण धू धू कर जल गया। इसके पूर्व श्रीराम,सीता ने लक्ष्मण, हनुमान के साथ बाजार का भ्रमण किया। इस दौरान एस एच ओ हरेन्द्र सिंह, आयोजन समिति के सतीश गुप्ता, कलयुगी पांडेय, प्रिन्स केशरी , विशाल केशरी, राहुल आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments