Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भारतीय रेलवे दीपावली छठ पर चलाएगी 283 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें, टिकट वेटिंग का झंझट खत्म, जानें डिटेल

 



नई दिल्ली : फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए चलाई जा रही हैं । भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए चलाई जा रही हैं। दरअसल, दिवाली और छठ पूजा पर ट्रेनों में काफी भीड़ देखी जाती है। खासकर यूपी-बिहार की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट काफी बढ़ जाती है। ऐसे में रेलवे ने कुल 283 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।


स्पेशल ट्रेनें लगाएंगी 4480 फेरे


रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा करते हुए इस बात की जानकारी दी कि ये 283 स्पेशल ट्रेनें दिवाली और छठ के समय यात्रियों को उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए कुल 4480 फेरे लगाएगी।



रेलवे के मुताबिक, ईस्ट-सेंट्रल रेलवे कुल 42 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयार कर चुका है, जो कुल 512 फेरे लगाएंगी। वहीं वेस्टर्न रेलवे 36 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, जो कुल 1,262 फेरे लगाएंगी। नॉर्थ-वेस्टर्न रेलवे 24 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, जो कुल 1,208 फेरे लगाकर यात्रियों को उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाएंगी। इसी तरह, सेंट्रल रेलवे 14 स्पेशल ट्रेन चलाएगा, जो 100 फेरे लगाएंगी। वहीं सबसे ज्यादा 58 स्पेशल ट्रेनें साउथ-सेंट्रल रेलवे चलाएगा, जो 404 फेरे लगाएंगी।


उत्तर रेलवे दिवाली-छठ पूजा पर 34 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, जो 228 फेरे लगाएंगी। इसी तरह, नॉर्थ-फ्रंटियर रेलवे 22 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, जो 241 फेरे लगाएंगी। वहीं, साउथ वेस्टर्न रेलवे 11 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, जो 27 फेरे लगाएंगी। सदर्न रेलवे 10 स्पेशल ट्रेन चलाएगा जो 58 फेरे लगाएंगी।


इन शहरों में रहने वालों को होगा फायदा


दिवाली और छठ पर रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों का फायदा नई दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, पटना, सहरसा, जोगवनी, गोरखपुर, अयोध्या, बरौनी, मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा, कटिहार, हावड़ा, गुवाहाटी आदि जैसे शहरों से आने जाने वाले यात्रियों को होगा।



डेस्क

No comments