31 मृतक कृषक के वारिसानो को एक करोड़ 55 लाख का हुआ भुगतान
बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत जनपद में रूपये एक करोड़ 55 लाख बजट आवंटित किया गया है। 14 सितंबर, 2019 से 25 सितंबर, 2023 तक कुल 399 दावा प्रपत्र स्वीकार किया गया है, जिसमें से 357 दावों का भुगतान राजस्व परिषद द्वारा पूर्व में आवंटित बजट से किया जा चुका है। वर्तमान में 41 मात्र दावों का भुगतान किया जाना शेष हैं। जिले के 31 मृतक कृषकों के वारिसान/लाभार्थियो के बैंक खातों में रूपये 05 लाख की दर से कुल एक करोड़ 55 लाख रुपए का भुगतान ई-पेमेंट के माध्यम से किया गया है।
By- Dhiraj Singh
No comments