सांसद वीरेंद्र सिंह की पहल पर बलिया में 3400 करोड़ की लागत से लोगों को मिलेगा शुद्ध पेयजल
बलिया : हर घर जल कार्यक्रम के तहत गंगा से गंगाजल निकालकर उसे साफ कर प्रत्येक गांव में पहुंचाने के लिए 3400 करोड़ रुपए की योजना के कार्य में तेजी लाने का निर्देश कार्यदायी संस्था व जल निगम के अधिशासी अभियंता को सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने दिया है। सोमवार को इस योजना के समीक्षा के बाद अपने संसदीय कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद ने उक्त जानकारी दी। कहा कि बिहार के निकट गंगा नदी से पानी निकाल कर उसे वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के जरिए शुद्ध करके हर गांव हर घर में पहुंचने की योजना है।इसके लिए पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू हो गया है। स्थानीय लोगों को चाहिए की कार्य गुणवत्ता पूर्वक हो। इसके लिए कार्य पर अपनी नजर रखें। उन्होंने कहा कि कुल 12000 किलोमीटर पाइपलाइन जनपद में बिछाया जाएगा। 377 ओवरहेड टैंक बनाए जाएंगे। जिसे शुद्ध व पवित्र गंगाजल घर-घर पहुंचाया जाएगा। सांसद ने कहा कि अपने यहां के भूगर्भीय जल में आर्सेनिक के साथ-साथ फास्फोरस की मात्रा अधिक हो जाने के कारण पानी जहरीला हो गया है जिससे अनेक प्रकार की बीमारियों के शिकार यहां के लोग हो रहे हैं जिसको देखते हुए इस योजना को स्वीकृत करने के लिए मैंने माननीय प्रधानमंत्री व जल संसाधन मंत्री से आग्रह किया था। इसी क्रम में इस योजना को स्वीकृति प्रदान करते हुए भारत सरकार ने 3400 करोड रुपए अमुक्त किया है।
समय से पहले पूरी होगी परियोजना
हर घर जल योजना के प्रभारी जल निगम के अधिशासी अभियंता खालिद अंसारी ने पूछने पर बताया कि इस योजना को 2025 तक पूरा करने का समय सीमा सरकार ने निर्धारित किया है।हमारे सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त इस योजना को जल्दी से जल्दी पूरा करना चाह रहे हैं। लगातार अधिकारियों व कार्यदायी संस्था को दिशा निर्देश दे रहे हैं। हम लोगों का प्रयास होगा कि समय से पूर्व इस योजना को पूरा कर कर हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करा दिया जाए।
By- Dhiraj Singh
No comments