संपूर्ण समाधान दिवस : 40 मामलों में 4 मामलों का मौके पर निस्तारण, भूमि विवाद के सर्वाधिक मामले
बलिया : स्थानीय तहसील के सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें फरियादियों ने 40 मामले प्रस्तुत किये। जिसमें मौके पर महज चार मामलों का निस्तारण हुआ। भूमि विवाद के सर्वाधिक मामले छाए रहे
उल्लेखनिय है कि फरियाद करने वालों में टोला बाज राय निवासी शिवनाथ व बिजेन्द्र आदि ने शिकायत किया कि मेरे ग्राम पंचायत के हरिजन व यादव बस्ती में प्रकाश के लिए लाइट नहीं लगी है। जो पहले से लगी है। वह खराब पड़ी है। इसके लिए कई बार शिकायती पत्र दी गई है।कोई कार्रवाई नहीं हो रहा है।धतूरी टोला के रणविजय सिंह,मिश्रा के मठिया देवान्ती देवी, गोपालपुर के सोनू उर्फ नवीन तिवारी, गरीबा टोला के मंगरु यादव, कर्ण छपरा के नीलम देवी, बैरिया के त्रिलोकी प्रसाद, भवन टोला के रामेश्वर आदि ने भूमि विवाद का मामला उठाया। वहीं दलन छपरा के भोला यादव ने चक रोड की पैमाइस के लिए चकबंदी विभाग से मांग की। दलन छपरा के किसुन पासवान ने बताया कि दलन छपरा के चकबंदी विभाग के उदासीनता के कारण मेरा केवाईसी नहीं हो पा रहा है।ऐसे में मैं किसान सम्मान निधि से वंचित हो जा रहा हूं।सर्वाधिक मामले भूमि विवाद के थे। इसके अलावा बिजली विभाग पशुपालन विभाग पुलिस नगर पंचायत विकासखंड आदि से संबंधित मामले प्रस्तुत हुए सभी को संबंधित विभागों में जांच हुआ कार्रवाई के लिए भेज दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी के अलावा तहसीलदार सुदर्शन कुमार, क्षेत्राधिकारी उस्मान, नायब तहसीलदार राजेश यादव, बैरिया के क्राइम इंस्पेक्टर राजीव कुमार, उप निरीक्षक राम अजोर,उप निरीक्षक मोतीलाल,खंड शिक्षा अधिकारी डीपी सिंह, खंड विकास अधिकारी शैलेश मुरारी, सत्य प्रकाश सिंह, डा सुमन मिश्रा, डा मनोज उपाध्याय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
By- Dhiraj Singh
No comments