पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए 400 निशुल्क आम के पौधे का किया रोपण
रेवती (बलिया) समाजसेवा के प्रति संकल्पित निर्भय नारायण सिंह जो भारतीय रेल सेवा में आईआरटीएस एवं वर्तमान में मुरादाबाद मण्डल में एडीआरएम हैं के द्वारा रुद्रपुर गायघाट एवं समरथपाह ग्राम सभा के प्रत्येक घर पर लगभग 400 आम के फलदार वृक्ष निःशुल्क लगाया गया l अपने संबोधन में कहा कि प्रकृति के प्रति आम जन मानस में जागृति लाने एवं पर्यावरण के प्रति चेतना लाने के उद्देश्य से प्रारम्भ यह कार्यक्रम पूरे जनपद में अनवरत चलता रहेगा एवं सभी गाँव में फलदार वृक्ष लगाया जाएगा l इतना ही नहीं इन वृक्षों के रोपण के पश्चात संरक्षण का शपथ भी ग्रामीणों ने लिया l बताया कि प्रत्येक गाँव में सबसे अधिक विकास करने वाले पौधों के 10 स्वामियों को सम्मानित भी अगले साल किया जाएगा ।
उक्त मौके पर विजय सिंह, शैलेश मिश्रा, अभिषेक सिंह, अर्चित राय, मनु सिंह, सत्य देव सिंह, सुभाष मिश्रा, सचिन सिंह, प्रदीप सिंह के साथ दोनों गाँव के सैकड़ो सम्मानित ग्रामीण उपस्थित रहें ।
पुनीत केशरी
No comments