Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चितबड़ागांव पुलिस को मिली सफलता, 5 लाख रुपए की शराब बरामद



चितबड़ागांव, बलिया । उप प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर यादव के साथ हमराही पुलिस बल ने गत रात्रिकालीन गस्त के दौरान मुखबीर की सूचना पर क्षेत्र के "कोडरा खास"गांव निवासी रंजीत यादव उर्फ राधा मोहन उर्फ मुन्ना के ट्यूबवेल से लगभग 5 लाख रुपए कीमत की 144 पेटी शराब (व्हिस्की) बरामद किया।उप प्रभारी निरीक्षक चद्रंशेखर यादव ने बताया कि 4 अक्टूबर की रात में रात्रि कालीन गस्त के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि रंजीत यादव उर्फ मुन्ना के ट्यूबवेल ट्यूबवेल पर भारी मात्रा में अवैध शराब रखी हुई है और पांच लोग उसे बेचने के लिए ले जाने वाले हैं। मुखबीर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस जब रंजीत यादव उर्फ राधा मोहन उर्फ मुन्ना के ट्यूबवेल पर पहुंची तो वहां से अंधेरे का लाभ उठाकर पांचों शराब तस्कर भाग निकले लेकिन एक की पहचान पुलिस बल के एक कांस्टेबल ने किया। जब ट्यूवेल के अंदर 144 पेटी शराब व्हिस्की बरामद की गई जिसकी अनुमानित कीमत ₹500000 है। मुखबिर द्वारा बताए गए वांछित अभियुक्त गण के अंतर्गत रंजीत यादव उर्फ राधा मोहन उर्फ मुन्ना निवासी कोड़रा थाना चितबड़ागांव, मनोज यादव निवासी अज्ञात, रोहित यादव निवासी हरिहरपुर- चिलकहर, पंकज शर्मा निवासी रतसर थाना गड़वार, पंकज यादव निवासी भरतपुर थाना सुखपुरा- बलिया है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके विवेचना में जुट गई।

बरामदगी करने वाले पुलिस में प्रभारी उप निरीक्षक चंद्रशेखर यादव, हेड कांस्टेबल मनमोहन यादव, कांस्टेबल रंजीत यादव, कांस्टेबल सुनील यादव कांस्टेबल कार्तिकेय मिश्रा, कांस्टेबल अभिषेक सिंह रहे। 



रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी

No comments