हर्षोल्लास से मनाया विजयदशमी पर्व, रामगढ़ में किया रावण के 51 फीट ऊंचे पुतले का दहन
रामगढ़, बलिया । विजयदशमी का पर्व मंगलवार को हर्षोल्लास व परंपरागत धार्मिक सद्भाव के साथ मनाया गया। बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा का त्योहार बाबा भिमेश्वर नाथ पूजा कमेटी के तत्वावधान में हर साल किया जाता है। इस बार भी करीब 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन रात 8 बजे किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। पूरा क्षेत्र जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा। यहां रावण का पुतला 51 फीट का बनाया जाता हैं। पुतला दहन से पहले भव्य आतिशबाजी की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बेलहरी के पूर्व ब्लाक प्रमुख बब्लू तिवारी ने शिरकत किया।
उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दीं और क्षेत्र में सुख, समृद्धि व शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने लोगों से भगवान श्रीराम के रास्ते पर चलने का आह्वान किया। इससे पहले यहां पर भगवान श्रीराम से संबंधित सुंदर झांकियां भी निकाली गईं। इस मौके पर आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया। रावण दहन और आतिशबाजी देखने के लिए हजारों की संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे मौजूद थे भीड़ इस कदर थीं कि पुलिस के पसीने छूट गये। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनता का सहयोग काफी सराहनीय था सभी लोग किसी प्रकार की कोई भीड़ में गड़बड़ी न हो पूजा समिति के साथ ही क्षेत्रीय जनता का सहयोग सराहनीय रहा। इस मौके पर अनुप मिश्र, पिन्टू पाण्डेय,बसन्त कुमार श्रीवास्तव, अशोक शर्मा, सुमित उपाध्याय, सोनू गुप्ता, सुशील, शामू लाल,रितेश, नन्हक सिंह, हरेराम यादव, राजन प्रसाद, आर्यन,मुश्ताक, छोटू इत्यादि मौजूद थे।
रिपोर्ट: रवींद्र मिश्र
No comments