8 साधन सहकारी समितियों पर सदस्य पद हेतू 80 का हुआ नांमाकन
रेवती (बलिया) रेवती ब्लाक के 10 साधन सहकारी समितियों में हुसेनाबाद, चौबे छपरा को छोड़कर शेष रेवती, सहतवार, गायघाट, झरकटहा, हंडियाकला, भोपालपुर,उदहा, डुमरिया में गुरुवार को 80 लोगों ने सदस्य पद के नामांकन पत्र जमा किए गए। एडीओ पंचायत दीपक चौरसिया ने बताया कि 13 को नामांकन पत्रों की जांच,18 को चुनाव तथा 19 को सभापति व उपसभापति का चुनाव किया जाएगा।
साधन सहकारी समिति रेवती में आर ओ शैलेष कुमार के समक्ष 9 वार्डों के लिए 9 सदस्यों ने नामांकन पत्र दाखिल किया । इन सभी का निर्विरोध चयन सुनिश्चित है किन्तु औपचारिक तौर पर 18 को परिणाम घोषित किया जायेगा।
पुनीत केशरी
No comments