Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मरीज की मौत से गुस्साएं तीमारदारों ने काटा बवाल, अस्पताल कर्मियों को पीटा, विरोध में चिकित्सकों का हंगामा

 



लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में लाइन बाजार थाना क्षेत्र के नईगंज इलाके में मंगलवार की देररात एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मरीज की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के कर्मियों की पिटाई कर दी। इससे आक्रोशित होकर शहर के प्राइवेट चिकित्सकों ने नईगंज में जाम कर दिया। पुलिस ने काफी देर तक चिकित्सकों को समझने का प्रयास किया।

नगर के नईगंज में एक न्यूरो चिकित्सालय में उपचार के लिए एक मरीज को भर्ती किया गया था। इस दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के करीब दो कर्मचारियों की पिटाई कर दी। हंगामा बढ़ा तो मौके पर पुलिस पहुंच गई। अस्पताल के चिकित्सक व जिम्मेदारों का आरोप है कि पुलिस ने जानबूझकर मारपीट करने वालों को वहां से भगा दिया। इसके बाद आक्रोशित चिकित्सकों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंचे लाइन बाजार थाना अध्यक्ष संजय वर्मा ने चिकित्सकों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। देररात जाम को आईएमए अध्यक्ष डा.अरुण कुमार मिश्रा ने पहुँचकर हालात को शांत कराते हुए जाम समाप्त कराया। अंत में एडिशनल एसपी बृजेश कुमार, सीओ सिटी कुलदीप कुमार, कोतवाल अखिलेश कुमार मिश्रा ने बलपूर्वक फ़ोर्स के चिकित्सकों को हटाकर जाम समाप्त कराया।


डेस्क

No comments