छात्राओं को सिखाए आत्म रक्षा के गुर
गड़वार (बलिया) शासन की मंशानुसार महिलाओं खासकर छात्राओं को स्वावलंबी, आत्म निर्भर व सशक्त बनाए जाने के लिए चलाए जा रहे शारदीय नवरात्रि मिशन, शक्ति दीदी अभियान फेज-4 के तहत बृहस्पतिवार को एंटी रोमियो कार्यवाही में ललिता देवी इंटर कालेज असनवार में बालिकाओं को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया तथा मजबूती के साथ उनके विरूद्ध होने वाले अपराध का मुखर होकर विरोध करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस संबन्ध में बने हुए कानून व विभिन्न संस्थाओं के बारे में बताते हुए वीमेन पावर लाइन,महिला हेल्प लाइन, एम्बुलेंस सेवा, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन,पुलिस आपात कालीन सेवा,चाइल्ड लाइन समेत 102 टोल फ्री हेल्प लाइन नम्बरों के उपयोग की विस्तृत जानकारी प्रदान की साथ ही मिशन शक्ति से संबन्धित छात्राओं को पुस्तिकाएं वितरित की गई। वहीं सरकार द्वारा चलाए गए विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments