आज से नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर भोजापुर में तीन दिवसीय प्रांतीय खेलकूद समारोह
बलिया : विद्या भारती की शिशु शिक्षा समिति, गोरक्ष प्रांत उ0 प्र0 के तत्वधान में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय खेलकूद समारोह नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर भोजापुर में 9 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चलेगा।
उक्त जानकारी नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर भोजापुर के प्रधानाचार्य डॉ राजेन्द्र पांडेय ने रविवार को पत्रकारों को दी उन्होंने बताया कि इस आयोजन में प्रान्त के दस संकुलों से लगभग 650 छात्र छात्राएं एवं 50 उनके संरक्षक आचार्य/आचार्या सहित प्रदेश के कुछ अधिकारी गण भी सम्मिलित होगे। इस कार्यक्रम में शिशु वर्ग, बाल वर्ग, किशोर वर्ग एवं तरुण वर्ग के छात्र छात्राएं शामिल होंगे।
खेलकूद में 100, 200, 400 मीटर दौड़, ऊँची कूद, लम्बी कूद, कुश्ती, बैडमिंटन, चक्का/ गोला/ भाला फेंक इत्यादि प्रतियोगिता के साथ-साथ संकुल स्तरीय संचलन, वन्दना की प्रतियोगिता भी सम्पन्न होनी है।
कार्यक्रम का उद्घाटन 9 अक्टूबर सोमवार को अपराह्न 3 बजे से विद्यालय परिसर में होगा। जिसके मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज शेखर एवं लोकसभा सांसद वीरेन्द्र सिंह जी के साथ-साथ गोरक्ष प्रान्त के प्रदेश निरिक्षक, प्रान्तीय मंत्री एवं प्रधानाचार्य सम्मिलित होंगे।
By- Dhiraj Singh
No comments