पंचायत सचिवों की कमी से विकास कार्य बांधित
रेवती (बलिया) पंचायत सचिवों की कमी से रेवती ब्लाक में इस समय विकास कार्य काफी बाधित है। 13 पंचायत सचिवों के सापेक्ष में वर्तमान में 7 सचिव कार्यरत है। 51 ग्राम पंचायत हैं। जिसमें चार - पांच गांव का एक क्लस्टर बनाकर एक सचिव की नियुक्ति की गई। किसी सचिव को हरपुर ग्राम पंचायत आवंटित है तो उसे 25 कि मी दूर गोपालनगर का कार्य भी देखना पड़ रहा है। ऐसे में सचिव ग्राम्य पंचायतों में पहुंच नहीं पा रहे हैं। मूनछपरा के भरत प्रसाद का कहना है कि पंचायत सचिव गांव पर नही आ रहे हैं। ब्लाक का चक्कर लगाने पर भी भेंट नहीं होता। चौबेछपरा ग्राम पंचायत के प्रधान सुनैना तिवारी ने बताया कि हमारे गांव में सात महिनें से पंचायत सचिव नहीं है। बीच में थोड़े थोड़े अंतराल पर दो सचिवों की नियुक्ति हुई थी ।बाद में दोनों का क्रमशः स्थानांतरण होने से 7 महिने से सारा विकास कार्य ठप्प है।
पुनीत केशरी
No comments