प्रधानाध्यापिका संघ दुर्व्यवहार करना नगर पंचायत अध्यक्ष को पड़ा भारी, केस दर्ज
बलिया। प्रधानाध्यापिका के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में पुलिस ने बांसडीह नपं अध्यक्ष सुनील सिंह बब्बू के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कार्रवाई शुरू कर दी है। बांसडीह कोतवाल योगेंद्र प्रसाद सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जांचों उपरांत नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
बांसड़ीह कस्बे के बड़ी बाजार स्थित संविलयन कन्या प्राथमिक विद्यालय में एमडीएम संचालन के लिए गाली गलौज मामले में प्रधानाध्यापिका श्रीमती शीला सिंह की तहरीर में लिखा है कि बुधवार को जब मैं विद्यालय में पठन-पाठन कार्य में संलग्न थी, तभी मेरे विद्यालय पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार चौबे आये और निरीक्षण कर रहे थे। करीब साढ़े ग्यारह बजे आदर्श नगर पंचायत बांसडीह के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह बबलू व सभासद वार्ड नंबर 14 कृष्ण कुमार वर्मा तथा अरुण कुमार सिंह पहुंचे।
नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने पूछा कि यह विद्यालय किस वार्ड में है। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा मुझसे पूछे जाने पर मैने बताया कि विद्यालय वार्ड नं. पांच में है। इसी बात से वो भड़क गए और कहने लगे की कौन बताया है? मैने बताया कि पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी चौरसिया जी ने बताया है।
वहां मौजूद खंड शिक्षा अधिकारी, विद्यालय के बच्चों, महिला सहायक अध्यापिकाओं व रसोईयों के सामने ही तत्कालीन बीईओ चौरसिया के नाम को लेकर भद्दी भद्दी गाली देते हुए कहने लगे कि वो कौन होता है? वार्ड को तय करने वाला। मैं वार्ड तय करूंगा।
इस प्रकार मेरी कुर्सी पर बैठ कर (प्रधानाध्यापिका की कुर्सी पर बैठ कर) अभद्र भाषा एवं गाली गलौज करने लगे तथा सबको सबक सिखाने की धमकी देने लगें। इनके गाली गलौज और चीखने चिल्लाने से सभी अध्यापक और बच्चे डर गए और विद्यालय का शैक्षणिक माहौल खराब हो गया।
By-Dhiraj Singh
No comments