बाहर गए थे मकान मालिक, सूने घर से जेवरात और नकदी समेत लाखों का माल उड़ा ले गए चोर
रतसर (बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा के पंचायत भवन के पास स्थित लंबे समय से बंद पड़े घर में चोरों द्वारा इत्मीनान के साथ चोरी करने की घटना प्रकाश में आई है। घर में चोरी होने की जानकारी पीड़ित परिवार को चार दिन पूर्व तब हुई जब सामने के घर में रहने वाले व्यक्ति ने फोन करके बताया कि आपके घर के अंदर के सारे कमरों का दरवाजा खुला है और मुख्य चैनल गेट पर ताला अटका है। सूचना पर मोहाली पंजाब में रहने वाले पीड़ित सूरज पाण्डेय पुत्र शैलेंद्र पाण्डेय ने घटना की जानकारी लखनऊ में रहने वाली अपनी बहन सरिता पाण्डेय को दी और घर देखने को कहा ।सरिता पाण्डेय ने बताया कि भाई के फोन पर उनके द्वारा तत्काल इसकी सूचना डायल 112 को दी गई । इधर सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को मौके पर कोई नही मिला तो वह वापस चली गई । इधर बुधवार को सूरज पाण्डेय घर पहुंचे और घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर चौकी प्रभारी अखिलेश नारायण सिंह मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर पीड़ित से चोरी के संदर्भ में जानकारी ली। सूरज पाण्डेय ने बताया कि चोर घर को खंगाल दिये है। आलमारी व बक्सा तोड़कर आभूषण के साथ टीवी इनवर्टर फ्रिज सिलिंग फैन के साथ ही आरओ तक उठा ले गये है। इस संबंध में चौकी प्रभारी ने बताया कि पीड़ित द्वारा तहरीर मिलने पर कार्यवाई सुनिश्चित करते हुए जल्द ही चोरी का खुलासा किया जायेगा ।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments