राधाकृष्ण एकेडमी में डांडिया और गरबा पर झूमें छात्र
बलिया। राधाकृष्ण एकेडमी में दशहरा (दुर्गा पूजा) के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। शुरुआत में बच्चों द्वारा डांडिया नृत्य तथा कक्षा आठवीं और नवीं के छात्रों ने धुनुची नृत्य एवं ग्यारहवीं के छात्रों ने गरबा नृत्य किया। इसके बाद छात्रों ने महिषासुर का वध का मंचन किया। इस नाट्य मंचन की प्रस्तुति से सभी प्रफुल्लित हो गए। इस तरह विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की चेयरपर्सन अनिता मिश्रा, सीएमडी आदित्य मिश्र, डायरेक्टर अद्वित मिश्र, डायरेक्टर आकांक्षा मिश्रा, प्रधानाचार्या नेहा सिंह, उप प्रधानाचार्य जीवेश पाण्डेय सहित सभी शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को दशहरा की शुभकामनाएं दी। विद्यालय के समन्वयक रोहित श्रीवास्तव ने सबका आभार प्रकट किया।
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments