मिनट मिनट पर कटने वाली बिजली किस काम की ? अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ता हलकान
दिन-दिन भर विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त
दुबहर। स्थानीय दुबहर विद्युत उपकेंद्र से संचालित विद्युत आपूर्ति की स्थिति दिनों-दिन बद से बदतर होने के कारण स्थानीय क्षेत्र के दर्जनों गांवों के उपभोक्ता काफी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। दिन और रात में भी घंटों-घंटों अघोषित बिजली कटौती से क्षेत्र के जनता में काफी आक्रोश एवं रोष व्याप्त है। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बार-बार यह आदेश निर्देश देने कि बिजली की आपूर्ति निर्बाध गति से की जाए, फिर भी स्थानीय स्तर पर स्थानीय कर्मचारियों के लापरवाही के कारण आए दिन क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है। जिसके कारण आम जनता हलकान है। आलम यह है कि बिजली कब आएगी और कब जाएगी ? इसका कोई ठौर-ठिकाना नहीं है। पिछले कई दिनों से शाम 6:30 बजे बिजली काट दी जा रही है। फिर रात को लगभग 9:00 बजे आ रही है। लगभग 9:00 बजे बिजली आने के बाद भी लुका छिपी का खेल चलते रहता है। संबंधित बिजली विभाग के अधिकारियों के यहां फोन करने पर उनका फोन स्विच ऑफ बताता है। ओझा कछुआ निवासी कुलदीप दुबे अधिवक्ता ने आलाधिकारियों से क्षेत्र में अनवरत विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। छात्र नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद पाठक, अभय सिंह गोलू, अंकित सिंह, प्रधान विनोद पासवान, पवन कुमार गुप्ता, सौरभ गुप्ता, धनजी यादव, धीरज कुमार यादव, अनिमेष सिंह, रमन तिवारी आदि ने कहा कि यदि अनवरत विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
रिपोर्ट:- नितेश पाठक
No comments