Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एडी बेसिक ने बलिया के दो प्राधानाध्यापकों को किया निलंबित और एक के खिलाफ एफआईआर का दिया आदेश

 





-- दो अध्यापकों व शिक्षा मित्रों का मानदेय काटने और ड्यूटी से गायब रहने वाले तीन शिक्षकों को नोटिस




बलिया। जनपद के प्राथमिक स्कूलों में भारी अनियमितता और लापरवाही पर मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) आजमगढ़ मंडल मनोज कुमार मिश्र ने सीयर और नगरा शिक्षा क्षेत्र के सात स्कूलों पर बड़ी कार्रवाई की है। प्राथमिक और कंपोजिट स्कूल के दो प्राधानाध्यापकों को निलंबित किया गया है। जबकि करीब 2.87 लाख रुपए के गबन के आरोप में एक प्रधानाध्यापक पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिया है। वहीं, दो अध्यापकों का मानदेय काटने और ड्यूटी से गायब रहने वाले तीन शिक्षकों को स्पष्टीकरण नोटिस थमाया गया है। ग्रामिणों द्वारा मिली शिकायत के आधार पर विगत दिनों आजमगढ़ बेसिक शिक्षा विभाग के मंडलीय समन्वय एमडीएम की टीम द्वारा औचक निरीक्षण में पाई गई कमियों के आधार पर विभाग द्वारा उक्त कार्रवाई की गई हैं, जिससे विभागीय अधिकारियों और लापरवाह शिक्षकों में हड़कंप मचा है।

एडी बेसिक (मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक, आजमगढ़) के जांच रिपोर्ट के आधार पर सीयर शिक्षा क्षेत्र के सिधौंली प्राथमिक विद्यालय पर सहायक अध्यापक प्रिती यादव ड्यूटी पर विलंब से पहुंची। जबकि गांव की प्रधान प्रमीला देवी की शिकायत पर जांच में स्कूल के एमडीएम खाद्यान्न व कजनवर्जन मनी एवं कंपोजिट ग्रांट में घोर अनियमितता पाई गई। यहां के प्रभारी प्रधानाध्यापक जिलाउलहक को निलंबित कर मामले की जांच के आदेश दिए गए है। प्राथमिक विद्यालय, देवघरिया के शिक्षक सोफिया कलमी और अजय कुमार दुबे के अनुपस्थित मिलने पर कार्रवाई का निर्देश बीएसए को दिया हैं। वहीं, प्राथमिक विद्यालय खूंटा बोहरवा नं. 2 पर कंपोजिट ग्रांट में बड़े पैमाने पर अनियमितता मिलने और करीब 2 लाख 87 हजार का अवैध निकासी के मामले में प्रधानाध्यापक अशोक कुमार को निलंबित कर दिया गया और इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए है। इसके अलावा नगरा शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तिरनई पर शिक्षामित्र रीना गुप्ता और संगीता यादव को अनुपस्थित पाएं जाने पर मानदेय काटने के आदेश दिया है। कंपोजिट विद्यालय अवाईकला पर सात शिक्षक की तैनाती के बावजूद महज 31 छात्रों की मौजूदगी को घोर लापरवाही माना है। कंपोजिट विद्यालय बभनौली में उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर बनाकर गायब पाई गई। सहायक अध्यापक प्रीती यादव पर कार्रवाई और छात्रों की उपस्थिति निराशाजनक होने पर यहां के प्रधानाध्यापक लालबचन यादव को निलंबित कर दिया गया है।



एडी बेसिक का पत्र मिला है, जिसके आलोक में कार्रवाई की जा रही है।

-मनीष सिंह, बीएसए।



By- Dhiraj Singh

No comments