Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गाजा बाजा के साथ रेवती से जिला मुख्यालय पहुंचा अमृत कलश यात्रा का जुलूस

 


रेवती (बलिया)। नगर पंचायत रेवती में सोमवार को केंद्र व प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम मेरी माटी, मेरा देश के तहत अमृत कलश यात्रा गाजे-बाजे व राष्ट्र भक्ति गीतों की धुन के साथ निकाल कर जुलूस के रूप में अमृत कलश जनपद मुख्यालय स्थित गंगा बहुउद्देशीय सभागार, बलिया पहुंचा।

उक्त यात्रा का शुभारंभ नगर पंचायत कार्यालय पर अधिशासी अधिकारी राम बचन यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। यात्रा के दौरान सेनानी स्तंभ तथा सेनानी शिलाफलकम पर अधिशासी अधिकारी द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर वीर सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।

यात्रा नगर पंचायत कार्यालय से प्रारंभ होकर सेनानी स्तंभ होकर बस स्टैण्ड पहुंची। वहां से पुनः कार्यालय आकर जनपद मुख्यालय के लिए प्रस्थान किया।

बातें दे कि मेरी माटी, मेरा देश अभियान के अंतर्गत नगर में विगत दिनों सभी 15 वार्डों में अमृत कलश यात्रा निकाल कर घर-घर से एक मुठ्ठी मिट्टी व एक चुटकी अक्षत (चावल) को संग्रहित किया गया था।

अमृत कलश यात्रा में स्थानीय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं सहित जल लिपिक वसीम अकरम, संदीप केशरी, शेषनाथ साहनी, विद्यालय की प्रधानाचार्य ममता सिंह, गणेश रावत, राजकुमार चौहान, तेज नारायण राजभर आदि लोग शामिल रहे।


पुनीत केशरी

No comments