छपरा वाराणसी इण्टरसिटी ट्रेन को विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रेवती (बलिया) रेवती रेलवे स्टेशन पर छपरा वाराणसी इण्टर सीटी ट्रेन को शनिवार की सुबह हरी झंडी दिखाकर बासंडीह की विधायक केतकी सिंह ने रवाना किया । स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही चालक अरुण कुमार व अनिल सिंह को विधायक ने माला पहनाकर तथा अंगवस्त्रम् से स्वागत किया।
विधायक ने उपस्थित लोगों से अधिक से अधिक टिकट खरीदने की अपील की ताकि भविष्य में स्थानीय स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार के साथ स्टेशन को बहाल करने में मदद मिल सके। विधायक ने कहा कि सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा के प्रयास से रेवती में ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित हुआ है। मेरे तरफ से स्टेशन सहित क्षेत्र के विकास के लिए जो भी आवश्यकता होगी उसकी पूर्ति के लिए सदैव तत्पर रहूंगी। पहले दिन 37 पैसेंजर से 2230 रुपए के टिकट कटे ।
इस अवसर पर गुड्डू सिंह ग्राम प्रधान विशुनपुरा अर्जुन सिंह चौहान, भाजपा नेता मांडलू सिंह कौशल सिंह, विजय सिंह, रंजन सिंह, सुशील श्रीवास्तव, भोला ओझा, पप्पू केशरी,सत्या सिंह, भोला केशरी, संतोष निगम सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहें।
पुनीत केशरी
No comments