Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बाइक और मोबाइल चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार




गड़वार (बलिया) स्थानीय पुलिस ने मोटर साइकिल व मोबाइल चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से अलग- अलग क्षेत्रों से चोरी किए गए एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार बीते 15 अक्टूबर को गड़वार थाना क्षेत्र के धनौतीधुरा निवासी शुभम समभव पुत्र अशोक ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उसकी मोबाइल चोरी कर ली गई है। मामला दर्ज कर एक टीम आरोपियों की तलाश में लगाई गई थी। खोजबीन करते हुए शुक्रवार को दोपहर मुखबीर की सूचना पर झिंगुरी चट्टी रतसर के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि आरोपी अफरोज आलम पुत्र फिदा हुसैन, गुलशन कुमार पुत्र उपेन्द्र राम एवं विशेष कुमार पुत्र शैलेश राम निवासीगण ग्राम अमडरिया थाना गड़वार (बलिया) को जेल भेज दिया गया है। थाना कोतवाली क्षेत्र के शांति हास्पिटल से एक मोटर साइकिल एवं रतसर स्थित पेट्रोल पंप के समीप से एक मोबाइल फोन चोरी के बरामद हुए है। गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी रतसर अखिलेश नारायण सिंह,हेड कां.राकेश कुमार, कां.राहुल यादव एवं कां.विशाल गौतम मौजूद रहे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments