Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मिड्ढा गांव के कटरिया मोड़ के पास युवक का मिला शव, सनसनी

 


बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के मिड्ढा गांव के कटरिया मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव मिला। जिससे सनसनी फ़ैल गई। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों  की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। इसबीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया है। शव की शिनाख्त सत्यम पांडेय 25 पुत्र सन्तोष पांडेय निवासी पौहाड़ीपुर थाना फेफना के रूप में परिजनों द्वारा की गई। मृतक के पिता टाउन इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत थे, जिनकी पहले ही मृत्यु हो चुकी है। युवक दो भाइयों में छोटा था। फेफना थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक की मौत कैसे हुई है। युवक का इस तरह शव मिलने से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।



By- Dhiraj Singh

No comments