Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शिक्षामित्र अंजनी पाण्डेय का असामयिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

 




बलिया : शिक्षा क्षेत्र मुरलीछपरा के कम्पोजिट विद्यालय दोकटी नम्बर एक पर तैनात दलनछपरा निवासी शिक्षामित्र अंजनी पाण्डेय (38) का असामयिक निधन सोमवार को तड़के वाराणसी में उपचार के दौरान हो गया। इसकी सूचना मिलते ही चहुंओर शोक की लहर दौड़ गयी। कुछ करीबी शिक्षामित्र साथी तो खुद का आंसू नहीं रोक सकें। 

 बताया जा रहा है कि शिक्षामित्र अंजनी पाण्डेय पूरी तरह स्वस्थ्य थे। इधर, अचानक डेंगू की चपेट में आने से उनकी तबीयत खराब हो गयी। गिरते स्वास्थ को देख परिजन उन्हें वाराणसी ले गये, जहां सोमवार को तड़के उनकी सांसे सदा के लिए थम गयी। इस घटना से परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पिता की मौत से जहां तीन वर्षीय पुत्री अंजान है, वहीं आठ वर्षीय पुत्री परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बिलख रही है। पत्नी के सामने अंधेरा छा गया है। रोते-रोते उनका बुरा हाल है। 

शिक्षामित्र अंजनी पाण्डेय के सम्बन्ध मे बताते हुए उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह रो पड़े। बोले, भविष्य को लेकर भाई अंजनी बहुत परेशान थे। जब भी बात होती थी, उनका सवाल एक ही होता था 'भाई कुछ बुझाता, सरकार हमनी के बारे में कुछ करी की ना ?' इन परिस्थितियों में उनका यूं चले जाना, काफी पीड़ादायक है। शब्द नहीं है कि कुछ कहूं। शिक्षामित्र अंजनी पाण्डेय के निधन से मर्माहत प्रांतीय संयुक्त मंत्री अखिलेश पाण्डेय, जिला महामंत्री अमृत सिंह, रमेश पाण्डेय, ब्लाक अध्यक्ष बिनोद चौबे, आनंद सिंह, संजय पाल, अनिल यादव, प्रमोद सिंह, पारस यादव, महावीर यादव, ज्वाला प्रसाद, जाकिर हुसैन, मनोज यादव, रिपुंजय पाठक, जगनारायण पाठक, अशोक सिंह, देव कुमार सिंह आदि ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए गतात्मा की शांति एवं परिवार को यह असह्य दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया है। 



By- Dhiraj Singh

No comments