ग्राम पंचायतों से एकत्रित कलश गाजा बाजा के साथ जिला मुख्यालय के लिए किया गया रवाना
रेवती ( बलिया) स्थानीय ब्लाक के समस्त ग्राम पंचायतों से एकत्रित कलश को गाजा बाजा के साथ जिला मुख्यालय के लिए रवाना किया गया। इसके पूर्व एकत्रित कलश को बीडीओ शकील अहमद के नेतृत्व में नगर भ्रमण किया गया। इस दौरान एडीओ पंचायत विनोद कुमार पांडेय, राजीव सिंह, मुo जलील अंसारी सहित समस्त कर्मी मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments