Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने क्षेत्र में चल रहे मान्यता विहीन विद्यालयों को थमाया नोटिस, मचा हड़कंप



मनियर, बलिया । शिक्षा क्षेत्र मनियर में आधा दर्जन से अधिक मान्यता विहिन चल रहे विद्यालयों को खण्ड शिक्षा अधिकारी मनियर पवन कुमार सिह ने गुरूवार को नोटिस थमाया ।अधिकारी ने अपने कार्यालय के पत्रांक संख्या 524/23  से जारी नोटिस में  दर्शाया है कि आईजीआरएस के आनलाईन संदर्भ में 1-फुलमती देवी इण्टर कालेज व फुलमती इण्टर कालेज बडा़गाव ,2-जीवन ज्योति कांवेट स्कुल बडा़गावं 3- ए०के० गार्डन पाब्लिक स्कूल एवं माँ कलावती देवी इण्टर कालेज बडांगाव, जिगिरसड़रोड़ 4- ए०एस० डी० पी० अकेडमी महलीपुर बडांगांव 5- माघ्यमिक विद्यालय बडा़गाव 6- राजब़शी देवी इण्टर कालेज बडा़गाव 7- आर ० एन ० पाब्लिक स्कुल जिगिरसड़ बडा़गावं  के संचालको द्वारा बिना मान्यता के विद्यालयो के संचालन कि शिकायत कि गयी है । शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत विद्यालय संचालन  से सम्बंधित धारा के तहत आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि बिना मान्यता के विद्यालयो का संचालन तत्काल बन्द करे एंव विद्यालय के मान्यता सम्बंन्धी  अभिलेख अगले 02 दो कार्यदिवसो में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को प्रस्तुत करें साथ ही यह भी दर्शाया गया है कि प्रस्तुत अभिलेखो के अपर्याप्त अथवा सुसंगत नहीं पाये जाने पर आप के विरूध  कठोर कानूनी कार्यवाही कि संस्तुति  कि जायेगी । खण्ड शिक्षा अधिकारी ने नोटिस की प्रतिलिपी सुचनार्थ एंव अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी बलिया को प्रेषित किया ।



प्रदीप कुमार तिवारी

No comments