जहर से हुई मौत में मृतका के पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलिया : बैरिया के पासवान बस्ती निवासी 22 वर्षीय विवाहिता खुश्बू पत्नी मंतोष पासवान का जहर से हुई मौत के मामले में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद बैरिया पुलिस ने मृतका के पति मंतोष पासवान को बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि मृतका के पिता मुनीलाल पासवान के तहरीर पर बैरिया पुलिस ने सास, ससुर व पति के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया था इसी क्रम में मृतका के पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया है। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि जहर खाने के बाद ससुरालियों ने शनिवार की रात बलिया के एक निजी चिकित्सालय में खुश्बू को भर्ती कराया था जहाँ उसकी मौत हो गई थी। जिसे आनन फानन में शव का प्रवाह गंगा में कर दिया गया था। मृतका के पिता मुनिलाल का आरोप है कि दहेज के लिए मेरी बेटी को मार डाला है।
By- Dhiraj Singh
No comments