पढ़ने जा रही किशोरी के साथ जबरन शराब पिलाकर दुष्कर्म का प्रयास, मुकदमा दर्ज
बलिया : रेवती थाना क्षेत्र के एक गांव के किशोरी को जबरन मक्के के खेत में खींच ले जाने व जबरदस्ती शराब पिलाकर दुष्कर्म करने के प्रयास के मामले में रेवती पुलिस ने दोकटी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी अक्षय कुमार गोंड पुत्र छोटन गोंड के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि उक्त किशोरी ट्यूशन पढ़ने के लिए अपने घर से साइकिल से रानीगंज बाजार जा रही थी कि रास्ते में ही एक युवक उसे मक्के के खेत मे खिंच ले गया और उसे जबरन शराब पिलाकर दुष्कर्म का प्रयास किया तबतक एक महिला खेत मे घास काटने आ गई जिसे देख युवक भागने लगा। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने युवक को पकड़ कर जमकर पीटा और एक कमरे में बंद कर पुलिस को सूचना दी। सूचना के लगभग डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए युवक को लेकर थाने ले गई वहीं पीड़िता के भाई के बार-बार के आग्रह के बाद रेवती पुलिस ने देर शाम महिला पुलिस के साथ उसे चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा चिकित्सीय परीक्षण के बाद धारा 354 आईपीसी का मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया। एसएचओ हरेंद्र सिंह ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट व पीड़िता के भाई के तहरीर पर छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है किशोरी का उम्र का प्रमाणपत्र मिलने पर पाक्सो एक्ट उसमे जुड़ जाएगा ।
By- Dhiraj Singh
Post Comment
No comments