गुल - प्रभा फिलिंग स्टेशन का विधायक ने किया उद्घाटन
रेवती ( बलिया) गुल- प्रभा फिलिंग स्टेशन गायघाट का विधायक केतकी सिंह ने उद्घाटन किया। फिलिंग स्टेशन का नाम अपने माता, पिता के नाम पर रख कर उसकी स्मृति को कायम रखें जाने के लिए उन्होंने प्रो. संजय सिंह समाजसेवी की सराहना की । कहा कि इस पिछडे क्षेत्र में फिलिंग स्टेशन के खुलने से गायघाट सहित आस पास के दर्जन भर गांवों के किसानों को डीजल व पेट्रोल के लिए रेवती वह सहतवार नहीं जाना पड़ेगा। इसके पूर्व सुप्रसिद्ध संत हरिहरानंद महाराज के सानिध्य में मानस पाठ का आयोजन किया गया। पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह,लाल साहब,पिन्टू सिंह, पूनम सिंह आदि सहित क्षेत्रवासियों को हरिहरानंद महाराज ने शुभ आशीर्वाद दिया। इस दौरान इंडियन ऑयल बलिया के फिल्ड अफसर द्वय पिन्टू यादव, संदेश सिंह, राणा प्रताप यादव दाढ़ी, मनोज सिंह, शान्तनु सिंह,बिहारी पांडेय सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments