Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नौकरी के नाम पर विदेश में भेजने वाले दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

 


मनियर, बलिया । थाना क्षेत्र के तीन लोगों को विदेश में  भेजने के नाम पर रुपए लिए जाने एवं जो लोग विदेश गए हैं उनसे करीब तीन-चार माह से बात न होने पर परिजनों ने विदेश भेजने वाले के विरुद्ध मनियर थाने में शनिवार की देर शाम  एफआईआर दर्ज कराया है ।पीड़ित के तहरीर पर मनियर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 419 420 417 504 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।व आरोपियो की तालाश में जुटी है ।




थाना क्षेत्र के बडा़गाव निवासी  गोलू गुप्ता पुत्र हरिशंकर गुप्ता  ने पुलिस को दिये गये तहरीर में दर्शाया है कि मेरी बड़ा गांव चट्टी पर किराना की दुकान है। जहां पर हम दोनों भाई गोलू गुप्ता एवं चंदन गुप्ता दुकान को देखते थे। करीब तीन चार माह पूर्व शमशेर खान पुत्र ताहिर खान निवासी सेमरी कोतवाली बांसडीह जनपद बलिया एवं गणेश पांडेय पुत्र काशीनाथ पांडेय निवासी छितरौली थाना कोतवाली बांसडीह जनपद बलिया मेरे दुकान पर आए तथा मेरे भाई चंदन गुप्ता एवं अब्दुल कादिर खान पुत्र अख्तर हुसैन खान एवं रफाकत हुसैन पुत्र वलामत खान को मलेशिया में नौकरी देने का प्रलोभन देखकर अपने झांसे में लेकर प्रत्येक लोगों से डेढ़ डेढ़ लाख रुपए लेकर 19-6- 2023 को मलेशिया ले जाने के लिए कोलकाता से फ्लाइट पर बैठा दिये ।20-6- 2023 को रात्रि में मैं फोन से अपने भाई से बात किया तो भाई ने बताया कि मलेशिया के लिए सीधे कोई फ्लाइट हमें नहीं मिली है इसलिए हम लोग यहां से बैंकाक का फ्लाइट पकड़े हैं फिर  बैंकॉक से मलेशिया पहुंच जाएंगे। इसके बाद हमारे भाई से हमारा एवं हमारे परिवार के किसी सदस्य की बात नहीं हुई ।न ही अब्दुल कादिर खान एवं रफाकत  हुसैन के परिवार वालों से उनकी बात हुई। जब घर जाकर भेजने वालों से पूछा गया तो बताए कि मलेशिया भेज दिए हैं और गाली गुप्ता देकर जान से मारने की धमकी देते हुए हम लोगों को भगा दिए। 14 -10 -2023 को प्रार्थना पत्र दिया जा रहा है। पीड़ित ने इनके विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस संदर्भ में पूछे जाने पर मनियर थाना प्रभारी मंतोष सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपी गांव में नहीं है ।बाहर  है।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments