समाजवादी पार्टी ने एक दिवसीय सम्मेलन में पार्टी के नीतियों सिद्धांतों कार्यक्रमों को गांव गांव पहुंचाने का लिया गया संकल्प
बलिया : समाजवादी पार्टी के बैरिया के चिरैयामोड़ पर शुक्रवार को आयोजित एकदिवसीय सम्मेलन में पार्टी के नीतियों सिद्धांतों कार्यक्रमों को गांव गांव पहुंचाने का लिया गया संकल्प बूथ लेबल को मजबूत करने और 2024 का चुनाव जीतने के लिए कार्यकर्ताओं को नेताओ ने दिए टिप्स।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सपा नेता तारकेश्वर मिश्र, विधायक जयप्रकाश अंचल, जिला अध्यक्ष राज मंगल यादव ने पार्टी के रीतियों, नीतियों व सिद्धान्तों पर विस्तार पूर्वक डाला प्रकाश। कहां की जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आपसी मनमुटाव को भुलाकर सँयुक्त रूप से प्रयास करने की जरूरत है। कार्यक्रम को अनिल राय, संजय मिश्रा, अजय सिंह, शैलेश सिंह, जनार्दन मौर्य सहित दर्जनों लोगों ने किया संबोधित अध्यक्षता दशरथ यादव व संचालन विनायक मौर्य ने किया।
By- Dhiraj Singh
No comments