सरकार के रवैये से उपेक्षित शिक्षा मित्रो ने दिखायी एकजुटता
मनियर, बलिया ।उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ मनियर इकाई की बैठक ब्लाक संसाधन केंद्र मनियर में हुआ। बैठक को संमबोधित करते हुए प्रदेश संयुक्त मंत्री अखिलेश पाण्डेय ने कहा कि आपलोग हताश व निराश न हों आपलोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगामी 18 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाले मिटीगं में चले । प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश साहनी ने बताया कि सरकार बहुत परेशान कर रही है अब संघर्ष की जरूरत है वही जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि आज तक हमे जो मिला है अपने संघर्ष के बदौलत मिला है सरकार से अनुरोध करते करते थक चुके है अब समय है संघर्ष का जिसके लिए हमलोग तैयार है ब्लाक अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि हमलोग के अन्तिम लड़ाई है । इसमें ब्लाक के सभी लोग बढ़ चढ़ के अपनी एकता का परिचय दे बैठक में जिला प्रवक्ता निर्भय नारायण राय, कोषाध्यक्ष राकेश पाण्डेय, मंजूर हुसैन, श्री भगवान प्रसाद, उपेन्द्र पाठक, अजीत कुमार, सुरेन्द्र चौहान, अवधेश कुमार, नसीम अंसारी, जय प्रकाश पाण्डेय, पूनम, संजू यादव, ममता वर्मा, संगीता गिरि, अध्यक्षता फतेह बहादुर यादव व संचालन ब्लाक अध्यक्ष अजय सिंह ने किया
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments