Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, मरीजों को दी निःशुल्क दवाएं




रतसर (बलिया) स्थानीय नगर पंचायत स्थित गांधी आश्रम चौराहा के समीप पूर्व प्रधान स्व०धर्मात्मानन्द सिंह के आवास परिसर में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं दवा वितरण का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 400 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें निःशुल्क दवा वितरित की गई। पूर्व प्रधान स्व० धर्मात्मानंद सिंह की पुत्री स्थानीय निवासी अनु सिंह एडवोकेट उच्च न्यायालय के तत्वाधान में शांति हास्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर अनु सिंह ने बताया कि गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है। ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते उनके लिए उनके द्वारा निरंतर स्थानीय स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर परीक्षण शिविर आयोजित कर मरीजों को निःशुल्क दवा का वितरण भी किया जाता है। इसी के तहत शांति हास्पिटल से आए स्त्री रोग एवं प्रसुति,जनरल मेडिसिन,हृदय रोग,बालरोग एवं जनरल सर्जरी के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया गया,साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र सात गंभीर मरीजों को इलाज के लिए शांति हास्पिटल पर भेजा गया। परामर्श देने वालों में वरिष्ठ चिकित्सक डा० आर.बी.एन. पाण्डेय,डा०श्वेता राय,डा०अनिल, डा०दिव्यंजन राय,डा०संदीप पाटिल,डा० विवेक सोनी,डा० भव्यानंद,डा० दिव्यरंजन,डा० मनीष,डा०उत्कर्ष आदि मौजूद रहे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments