तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
रेवती (बलिया) स्थानीय गश्ती पुलिस द्वारा एक देशी तमंचा व दो कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर सुसंगत धारणाओं में चालान न्यायालय कर दिया गया।
एसएचओ ने बताया कि वरिष्ठ उपनिरिक्षक प्रभाकर शुक्ला अपने हमराह पुलिस कांस्टेबल राजेन्द्र यादव, मनरूप यादव व स्वतंत्र गुप्ता के साथ संदिग्ध व्यक्तियों व वाहन की छेड़ी पुलिया के समीप चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति पैदल आता हुआ दिखाई दिया। अचानक पुलिस की गश्ती जीप को सामने देख सकपका कर उल्टे पांव भागने लगा। संदेश होने पर भागते देख पुलिस द्वारा उसे पकड़ लिया गया। उसकी जमा तलाशी लिए जाने पर एक तमंचा 12 बोर व 2 कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ किए जाने पर उसने अपना नाम रोहित सिंह निवासी गांव नारायणगढ़ बताया।
पुनीत केशरी
No comments