किसी बड़े हादसे को दावत दे रही है सड़क के बीच टूटी पटिया
रतसर (बलिया) कभी कभी छोटी छोटी समस्याएं भी बड़े बड़े हादसे का कारण बन जाती है। यही हाल है विकास खण्ड गड़वार क्षेत्र के जनऊपुर का जहां कम्पोजिट विद्यालय के ठीक सामने बनी नाली की पटिया टूट गई है जिसमें कई बार छोटे बच्चे, साइकिल सवार और मोटर साइकिल सवार गिरकर चुटहिल भी हो चुके है। मगर कई गांवों को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग के बीच टूटी पटिया शायद जिम्मेदारों को कई महीनों से दिखाई नही दे रही है। ऐसा लगता है यही समस्या जब किसी बड़े हादसे का कारण बनेगी तो शायद जिम्मेदारों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास होगा। बताते चले कि जनऊपुर गांव से तपनी,मसहां, जनऊपुर खुर्द को जोड़ने वाली सम्पर्क मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का आवागमन दिनभर लगा रहता है। जिससे कभी भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस संबन्ध में ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण यादव से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि समस्या मेरे संज्ञान में है दीपावली से पूर्व हर हाल में नाली पर टूटी पटिया लगा दिया जाएगा।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments