प्रेम में बाधक बना पति तो आशिक संग मिलकर उतारा मौत के घाट
लखनऊ। मिर्जापुर जिले में चुनार थाना क्षेत्र के जरहा गांव में हुए युवक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। मोबाइल ले लिए जाने के बाद पत्नी ने ही प्रेमी व भाई से अपने पति की हत्या कराई थी।
चुनार थाना क्षेत्र के बिशुनपुर जरहा गांव निवासी अनुज कुमार सिंह की 27 अक्टूबर की रात घर लौटते समय सिर कूंच कर हत्या कर दी गई थी। मृतक अनुज के पिता बुद्धू सिंह ने बहू और उसके भाई के खिलाफ हत्या की साजिश रचने की तारीख देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी थी। छानबीन के बाद पुलिस को पता चला कि पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कराया था। मामले का खुलासा करते हुए थे हुए एएसपी नक्सली ओपी सिंह ने बताया कि मृतक अनुज की पत्नी भावना का शादी से पहले जयप्रकाश सिंह से प्रेम प्रसंग था। शादी के बाद भी मोबाइल के जरिए बात हो रही थी। जानकारी होने पर पति अनुज ने पत्नी भावना से मोबाइल ले लिया था। मोबाइल ले लिए जाने के कारण भावना का उसके प्रेमी से बात नहीं हो पा रहा था। भावना ने अपने प्रेमी को बताया कि उसका पति चुनार के इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में कार्य करता है। उसे आने-जाने के बारे में जानकारी दी। इसके बाद भावना ने प्रेम संबंध में बाधा बन रहे पति अनुज को प्रेमी जयप्रकाश में साथ मिलकर रास्ते से हटाने की साजिश रची। प्रेमी जयप्रकाश, भावना के भाई अनूप व अपने नौकर मंगरु के साथ मिलकर सिर कूंच कर हत्या कर दिया। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
By-Dhiraj Singh
No comments