त्रिभुवन बने बलिया के नए मुख्य राजस्व अधिकारी
बलिया। बलिया जनपद में रिक्त चल रहे मुख्य राजस्व अधिकारी (सीआरओ) के पद पर लखनऊ से आकर वर्ष 2014 बैच के पीसीएस अधिकारी त्रिभुवन ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। बातचीत में नवागत सीआरओ ने कहा की शासन के मंशानुरूप एवं जिला अधिकारी बलिया रविंद्र कुमार के मार्गदर्शन में नियमानुसार कार्य होंगे।सीआरओ ने बताया कि उनके न्यायालय में जो भी पुराने मुकदमे हैं उनको शीघ्र ही निपटाया जाएगा। जानकारी के लिए बताते चलें कि श्री त्रिभुवन इससे पहले बनारस, कुशीनगर, सिद्धार्थ नगर में एसडीएम एवं मऊ जनपद में नगर मजिस्ट्रेट भी रह चुके हैं। शाहजहांपुर में अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) रहने के बाद प्रतीक्षा सूची में थे। लखनऊ से यहां शासन ने इस पद पर भेजा है। त्रिभुवन एक अच्छे स्वभाव के कर्मठ ईमानदार अधिकारी हैं साथ ही अपने सहयोगियों से कहा की आने वाली जनता से मधुर भाषा का प्रयोग करें।
By- Dhiraj Singh
No comments