बलिया के इस बाजार लगी भयंकर आग, आधा दर्जन दुकानें जलकर राख
बलिया । रानीगंज बाजार के इंडियन बैंक शाखा के निकट सजावट,सौंदर्य प्रसाधन व खिलौनों की दुकान में शुक्रवार को बिजली के शार्टसर्किट से लगी आग में तीन दुकानों में रखे लाखों रुपये मूल्य के सामान जलकर राख हो गया।स्थानीय ग्रामीणों,आस-पास के युवाओं के घण्टों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।आग के नियंत्रण में आने के बाद मौके पर फायरब्रिगेड व स्थानीय पुलिस पहुच गयी और आग पूरी तरह बुझा दिया गया।
उल्लेखनीय है कि बिजली के शार्टसर्किट से पहले आनन्द कुमार केसरी के दुकान में आग लग गयी।आग की लपटों ने अरबिन्द केशरी व अजित केशरी के दुकानों को भी अपने चपेट में ले लिया।जिसके बाद पूरे बाजार में अफरा-तफरी की स्थिति उतपन्न हो गयी।अगल-बगल के घरों के लोगों ने अपना टूलू पम्प चालू कर आग के लपटों पर पानी डालना शुरू किया।वहीं रानीगंज बाजार सहित अगल बगल के युवाओं ने रानीगंज-सुरेमनपुर मार्ग को अवरुद्ध कर आग बुझाना शुरू किया।एक घण्टे के मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण हो सका।उसके बाद मौके पर फायरब्रिगेड की गाड़ी पहुच गयी,पुलिस भी मौके पर पहुची और आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया।दशहरा के मेला की मद्देनजर तीनो दुकानों में लगभग 25 लाख रुपये का सामान भरा हुआ था जो जलकर राख हो गया।तीनो दुकानों में आग लगने के बाद तीनो व्यवसायी परिवार सकते में है।
By- Dhiraj Singh
No comments