बलिया का एक ऐसा गांव जहां हिन्दू मुस्लिम मिलकर करते है मां दुर्गा का पूजन
गड़वार (बलिया) एक तरफ जहां लोग धर्म के नाम पर एक दूसरे के जान के दुश्मन बन जाते है,तो वहीं उत्तर-प्रदेश के बलिया जनपद स्थित दामोदरपुर गांव में दशहरा के अवसर पर एक ऐसा नजारा देखने को मिला,जो गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल पेश करता है। दरअसल गड़वार क्षेत्र के दामोदरपुर न्याय पंचायत में श्री दुर्गा पूजा सेवा समिति द्वारा विगत 12 वर्षो से दुर्गा पूजा प्रतिमा स्थापित की जा रही है जिसमें हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करते है और सिर्फ प्रतिभाग ही नहीं करते बल्कि हर धर्म कर्म में भी साथ रहते हैं। जी हम बात करते है गड़वार विकास खण्ड के न्याय पंचायत दामोदरपुर के प्रधान प्रतिनिधि मोबिन अंसारी की। उन्होंने गांव में रामलीला हो या दूर्गापूजा, दीपावाली हो या कृष्ण जन्माष्टमी। हर त्योहार में हिन्दुओं के साथ कन्धा से कन्धा मिलाकर चलते है यही कारण है कि हिन्दू बाहुल्य गांव में लोगों ने अपने सर आंखो पर बैठाते हुए उनकी पत्नी जोहरा खातून को प्रधान पद पर सुशोभित किया। दामोदरपुर निवासी समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश पाण्डेय बताते है कि प्रधान प्रतिनिधि मोबिन अंसारी शुरू से ही रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला मंचन में आर्थिक सहयोग के साथ ही रामलीला के पात्रों में उनके ही मजहब के लोग रामलीला के पात्रों में मुख्य किरदार की भूमिका निभाते चले आ रहे है। यही नहीं गांव में अगर किसी गरीब की बेटी की शादी हो या कोई बिमार हो तत्काल पहुंच कर मदद करते है। वहीं जब इस बारे में मोबिन अंसारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि भारत में हर धर्म को मानने वाले लोग है। हर धर्म एक दूसरे धर्म की भावना की सम्मान करते है। हम सदियों से एक साथ ही भारत में है लेकिन आज कुछ तुच्छ मानसिकता वाले राजनेताओं और पढ़े-लिखे लोगों के द्वारा भगवान राम और कृष्ण का अपमान करने के साथ ही सनातनियों का अपमान कर रहे है जिसे इस देश के लोग कभी वर्दाश्त नहीं करेगें। कहा कि मैं एक मुसलमान हूं लेकिन इस देश में भगवान राम की कहानियां वर्षो से सुन रहा हूं। जिनके अंदर भगवान राम का आदर्श नही है वो भारतीय हो ही नही सकते। प्रधान प्रतिनिधि मोबिन अंसारी ने लोगों से अपील किया कि भगवान राम सबके है और उनके दिखाए गए रास्ते पर चलकर ही एक भारत, श्रेष्ठ भारत का निर्माण कर सकते है। इस मौके पर अध्यक्ष राघव पाण्डेय,उपाध्यक्ष बृजेश कुमार,कोषाध्यक्ष राहुल कन्नौजिया, सतानन्द पाण्डेय, सुशील पाण्डेय, सुजीत पाण्डेय, कृष्णमुरारी पाण्डेय,शिवम, रिंकू,अनितेश, अछितेश,भारत चौबे,शुभम मिश्रा, किशन पाण्डेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments