नवजात बालिकाओं के माताओं को किया गया सम्मानित
रेवती (बलिया) मिशन शक्ति 4 अभियान के अंतर्गत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत कन्या जन्म उत्सव कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेवती में आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत मुख्य रूप से चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश सिंह के द्वारा नवजात बालिकाओं एवम माताओं को बेबी किट, डायपर बेबी कपड़ा, समान पत्र ,बर्थ सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। डॉक्टर अनीता यादव ने माताओं को माला पहनकर सम्मानित किया । महिला शक्ति केंद्र के महिला कल्याण अधिकारी पूजा सिंह के ने बताया कि कन्या सुमंगला योजना के आवेदन करने हेतू सहयोग प्रदान किया जाएगा । इस अवसर डॉक्टर बद्री राज यादव, डॉ अरविंद वर्मा, महिला शक्ति केंद्र की डीसी पूनम राजभर, निकिता सिंह, अस्पताल के स्टाफ नर्स मंजू सिंह, सरोज आदि मौजूद रहीं।
पुनीत केशरी
No comments