पुलिस ने अवैध शराब की भट्ठियों व तीस कुन्टल लहन को किया नष्ट
मनियर, बलिया । मनियर पुलिस टीम द्वारा शनिवार को दियरा क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वाली भठ्ठियों व लहन को नष्ट किया गया। पुलिस अधीक्षक बलिया एस0 आनन्द के आदेश के अनुपालन में अवैध शराब ब्रिकी व निर्माण रोकथान अभियान के तहत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी बांसडीह शिव नारायण वैश्य के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मनियर मंतोष सिंह के नेतृत्व में मनियर पुलिस टीम के मय फोर्स द्वारा कार्यवाही करते हुये मुखबिरी सूचना के आधार पर मनियर थाना क्षेत्र अन्तर्गत दियरा क्षेत्र में अवैध शराब की भठ्ठियों को नष्ट किया गया व शराब बनाने में प्रयोग किये जाने वाला लगभग 30 कुन्तल लहन को नष्ट किया गया । दबिश देने वाली टीम में थाना प्रभारी मनियर मन्तोष सिंह, मुख्य आरक्षी बृजेश राय,रजनीश सिंह, परमेश्वर यादव ,पतिराम चौरसिया, संतोष कुमार, संजय कुशवाहा, अखिलेश यादव, रमेश चंद्र यादव ,रमाकांत यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments